तनाव में बाह्य सहायता का प्रभाव
तनाव में बाह्य सहायता का प्रभाव
कई स्थितियों में बाह्य सहायता से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करने में काफी सहायता मिल जाती है । जैसे किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाने पर संबंधी एवं मित्र लोग आकर जब संवेदना प्रकट करते हैं , या आर्थिक सहायता करते हैं , ऐसी स्थिति में व्यक्ति के अंदर उस तनावपूर्ण स्थिति को झेलने की क्षमता बढ़ जाती है । दूसरी ओर यदि ऐसी स्थिति में व्यक्ति अकेला और अलग - थलग हो , तो उसकी तनावपूर्ण स्थिति और भी अधिक भयंकर रूप धारण कर सकती है ।
i am very depressed but after sometime reading your all articles i felt better. thanks.
जवाब देंहटाएं