Header Ads

संकटपूर्ण क्षणों का तनाव पर प्रभाव

 संकटपूर्ण क्षणों का तनाव पर प्रभाव 

कई तनाव ऐसे होते हैं , जो काफी समय तक जीवन में चलते रहते हैं , जैसे कोई अरुचिकर नौकरी मिल जाना , ऐसी शादी जिसमें पति - पत्नी में सदा झगड़ा चलता रहे , कोई गंभीर बीमारी या विकलांगता आ जाए ।

       जीवन में अनेक बार कई प्रकार की संकटपूर्ण स्थितियां सामने आ जाती हैं , जैसे तलाक के समय , नौकरी छूट जाने के समय , कभी ऐसी विषम के स्थितियां भी बन जाती हैं कि व्यक्ति उनसे बचने के लिए आत्महत्या तक करने की सोचने लगता है ।

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.