लॉन्च हुआ Samsung का नया 5g फोन केवल ₹10999 में,
लॉन्च हुआ Samsung का नया 5g फोन केवल ₹10999 में,
नए साल की शुरुआत में ही Samsung ने ये पहला 5g फीचर वाला फोन लॉन्च कर दिया है जिससे दूसरे फोन बनाने वाली कंपनियों का होश उड़ गया है।
Samsung लगातार हर महीने कोई न कोई फ़ोन लॉन्च करता ही है, इस बार एक बड़े से धमाके के साथ Samsung ने बहुत ही सस्ता फोन लॉन्च किया है जो की 5g फोन है।
Samsung अपने ब्रांड और फीचर फोन को लेकर हमेशा चर्चा में ही रहता है। आज केवल भारत में ही नही बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में Samsung अपने फोन के कीमत और फीचर को लेकर हमेशा सुर्खिया बटोर ही लेता हैं।
यहां तक ये कहना गलत नही होगा की Samsung अब I phone जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को भी टकर दे रहा है।
रिपोर्ट की माने तो ये फोन तीन रंगों में लॉन्च हुआ है जैसे की तस्वीरों में दिखाया जा रहा है काला, हरा और बैगनी।
उनलोगो के लिए ये बड़ी अच्छी बात होगी जो फोन में headphone jack ढूंढते है। एक तरफ सभी स्मार्ट फोन कंपनी के द्वारा headphone jack को फोन से हटाया जा रहा है वही Samsung ने इसमें headphone jack दिया है जो काफी अच्छी बात है।
ये फोन 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ और 5000mah की बड़ी बैटरी के साथ और तीन कैमरे के साथ लॉन्च होगा।
ये फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा 4gb ram और 64gb storage, 4g और 128gb, 6gb और 128gb और 8gb 128gb के साथ।
इसके साथ ही इस फोन में कोई भी चार्जर देखने को नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अलग से चार्जर लेना पड़ेगा।
हालांकि ये फोन 15watt के चार्जर को सपोर्ट करेगा। लेकिन इस फोन चार्जिंग केबल मिलेगा जो type c to type c केबल होगा और इसमें एक तगड़ा processor लगा है।
इस फोन का लुक Samsung का सबसे कीमती और बेहतरीन फोन Samsung galaxy S23 ultra से मिलता जुलता बताया जा रहा है।
इस फोन का पूरा नाम Samsung galaxy A14 5g रखा गया है।
दूसरे कंपनी को तुलना में अभी तक लॉन्च हुए सभी 5g phone से इसे अच्छा बताए जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इसकी सुरूवती कीमत लगभग 10999 से शुरू होने वाली है और इसके सबसे हाई वेरिएंट की कीमत लगभग 14999 रूपए बताया जा रहा है।
यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आती है तो हमारे पेज को फॉलो जरूर करें और एक प्यारा सा कमेंट जरूर डालें।
हमें आपके द्वारा दिए गए सुझाव का इंतजार रहेगा।
और अधिक पढ़ने के लिए होम पेज पर जाएं।
ऊपर दी गई जानकारी हमने अपने अनुभव और खोज के जरिया आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।
this is my comment
जवाब देंहटाएंSamsung
जवाब देंहटाएंGood information
जवाब देंहटाएंBest smartphone
जवाब देंहटाएं8gb and 128gb
जवाब देंहटाएंHighest variant ka price kitna hai
जवाब देंहटाएं